अनधिकृत महिला को कॉकपिट में बुलाना पड़ा भारी, Air India ने दो Pilots को निलंबित किया

Last Updated 13 Jun 2023 07:12:25 PM IST

कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बाद, एयर इंडिया ने दो पायलटों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पायलटों ने एक अनधिकृत महिला को दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट एआई-445 के कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी थी।


एयर इंडिया फ्लाइट

कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला यात्री के प्रवेश करने के संबंध में केबिन क्रू से शिकायत मिलने के बाद एयर इंडिया मैनेजमेंट ने पायलट और सह-पायलट को निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताई थी।

घटना के जवाब में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वे इस मुद्दे से अवगत हैं। इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा है कि एयर इंडिया ने विस्तार से जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि नियमों के जानबूझकर उल्लंघनों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एयर इंडिया पर डीजीसीए द्वारा कॉकपिट मानदंडों के पिछले उल्लंघन के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के ठीक एक महीने बाद आई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment