Delhi : 2 अज्ञात लोगों ने Scrap Dealer को मारी गोली

Last Updated 03 Jun 2023 07:32:55 PM IST

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में दो अज्ञात लोगों ने एक स्क्रैप डीलर को गोली मार दी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। घायल की पहचान मदनपुर खादर क्षेत्र की जेजे कॉलोनी निवासी बब्लू के रूप में हुई है।


Delhi : 2 अज्ञात लोगों ने Scrap Dealer को मारी गोली

पुलिस के अनुसार, कालिंदी कुंज-जैतपुर रोड के पास स्थित इको पार्क में गोलीबारी की घटना के संबंध में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीसीआर द्वारा घायल को पहले ही एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा चुका था। मौके पर एक बाइक मिली। वहां तीन खाली कारतूस भी मिले।

अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि बब्लू के बाएं घुटने में गोली। अज्ञात लोगों ने बब्लू पर उस समय हमला किया, जब वह रात करीब 8.30 बजे मदनपुर खादर से एनटीपीसी इको पार्क होते हुए मोलरबंद जा रहा था।

डीसीपी ने कहा कि बब्लू ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर में अपने मामा के साथ स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता है। वह रात करीब 8.40 बजे इको पार्क पहुंचा, उसने कुछ पटाखे फूटने की आवाज सुनी।

बब्लू को लगा कि उसकी बाइक का टायर फट गया है, लेकिन जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी बाईं ओर से बाइक सवार दो लोग आ रहे थे। जब तक वह समझने की कोशिश करता कि वास्तव में क्या हुआ है, उन्होंने उस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। बाएं घुटने और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि गोली लगने की वजह से बब्लू बाइक से नीचे गिर गया और आरोपी फरार हो गए। बब्लू आरोपियों के चहरे नहीं देख सका, लेकिन उसने बाइक का नंबर नोट कर लिया।

पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 और 34 के तहत कालिंदी कुंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment