Delhi Police के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

Last Updated 16 May 2023 08:00:27 PM IST

दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने द्वारका इलाके में अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वर्तमान में हेड कांस्टेबल निलंबित था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। कुमार मोहन गार्डन इलाके का निवासी है और दिल्ली सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात था


Delhi Police के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे मोहन गार्डन थाने को एक आत्महत्या की सूचना मिली, जिसके बाद एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया।

मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि मोहन गार्डन थाने के पास विपिन गार्डन में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय वह घर पर अकेला था।

डीसीपी ने कहा कि हेड कांस्टेबल की पत्नी और दो बच्चे अपने पैतृक स्थान पर थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अमित पिछले साल एक आपराधिक मामले में शामिल होने के कारण निलंबित था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment