दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार ने खड़गे से की मुलाकात

Last Updated 16 May 2023 07:09:46 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने वाले राज्य पार्टी प्रमुख डी.के. शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां नए मुख्यमंत्री के चयन पर विचार-विमर्श चल रहा है।


दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार ने खड़गे से की मुलाकात

शिवकुमार मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी में पहले अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास पर गए और शाम करीब 5 बजे खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

खड़गे के साथ उनकी मुलाकात से पहले राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी प्रमुख के साथ सीएम पद को लेकर लंबी चर्चा की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली।

पार्टी सूत्रों ने सोमवार रात कहा था कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के साथ सीक्रेट बैलट के परिणाम पर चर्चा करने के बाद खड़गे कर्नाटक के अगले सीएम पर फैसला करेंगे। सोनिया गांधी इस समय शिमला में हैं।

सोमवार को कर्नाटक के तीनों पर्यवेक्षकों ने खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और पार्टी नेताओं की बैठक 5 घंटे से अधिक समय तक चली थी।

इससे पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे सिद्दारमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, हालांकि शिवकुमार पेट में संक्रमण के कारण सोमवार को नहीं आ सके।

बेंगलुरु से दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा कि पार्टी उनके लिए 'भगवान' है।

शिवकुमार ने कहा, हमारा घर एकजुट है। हमारी संख्या 135 है और मैं पार्टी अध्यक्ष हूं। कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है। पार्टी मां की तरह है। मैंने अपना काम किया है।

शिवकुमार ने कहा, भगवान और मां जानते हैं कि बच्चों को क्या देना है। मैं मंदिर में अपने भगवान से मिलने जा रहा हूं। मैं अकेला जा रहा हूं। महासचिव ने मुझे वहां अकेले आने के लिए कहा था।

सिद्दारमैया और शिवकुमार कर्नाटक सीएम पद के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि सिद्दारमैया को ज्यादातर विधायकों का सर्मथन है, इसके बावजूद शिवकुमार झुकने को तैयार नहीं हैं। वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पार्टी को जीत दिलाई है और इसलिए मुख्यमंत्री पद के हकदार वो ही हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment