रवींद्र जडेजा ने पत्नी एवं BJP विधायक रिवाबा जडेजा संग PM मोदी से की मुलाकात

Last Updated 16 May 2023 05:10:20 PM IST

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक भी हैं।


रवींद्र जडेजा ने पत्नी एवं BJP विधायक रिवाबा जडेजा संग PM मोदी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा नरेंद्र मोदी साहब। आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं! मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे।

आपको बता दें कि, पिछले वर्ष 2022 में हुए गुजरात के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को राज्य के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया था। भाजपा के टिकट पर रिवाबा जडेजा चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बनी हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment