अमित शाह लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग पर सोमवार को करेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

Last Updated 14 May 2023 04:09:14 PM IST

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार 15 मई को नई दिल्ली में लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान द्वारा लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से किया जा रहा है।


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

आपको बता दें कि, लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग को लेकर आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संसद, राज्य की विधान सभाओं, विभिन्न मंत्रालयों, वैधानिक निकायों और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों के बीच लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग यानी विधायी प्रारूपण के सिद्धांतों और प्रथाओं की समझ पैदा करना है।

लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग का समाज और राज्य के कल्याण के लिए लागू की गई नीतियों और विनियमों की व्याख्या पर एक बड़ा प्रभाव पड़ता है। चूंकि विधायी प्रारूपकार कानून बनाने के लिए उत्तरदायी होते हैं जो लोकतांत्रिक शासन को बढ़ावा देता है और कानून के शासन को प्रभावी बनाता है, इसलिए यह आवश्यक है कि उन्हें अपने कौशल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनकी क्षमता निर्माण में सहायता कर उनके कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment