दिल्ली कैंट के आर्मी के बेस अस्पताल में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Last Updated 09 May 2023 10:45:42 AM IST

दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।


आग लगने की सूचना दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को तड़के करीब 3.50 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आग ग्राउंड फ्लोर के ऑक्सीजन स्टोर और संयंत्र के पास आईसीयू वार्ड में लगी। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, आग की घटनाओं में सबसे खतरनाक चीजें सिलेंडर विस्फोट है, लेकिन टीम डीएफएस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जोखिम उठाया है। कैंट के बेस अस्पताल में आग लगी थी, 5 फायर यूनिट को मौके पर भेजा गया। सिलेंडर के चलते डीएफएस को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पडा।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment