दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की मौत
Last Updated 08 May 2023 10:21:46 AM IST
दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई एक महिला (Death of a woman who was a victim of sexual harassment) की रविवार को इलाज के दौरान मौत
![]() यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की मौत |
पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय पीड़िता अस्पताल में ही काम करती थीं और ड्यूटी के दौरान उसके साथ यह कथित घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार तथा मंगलवार मध्यरात्रि की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला का अस्पताल में उपचार हो रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में आईपी एस्टेट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता आरोपी को जानती थी और उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।
| Tweet![]() |