Police Raid: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा में 20 ठिकानों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद

Last Updated 03 May 2023 11:03:03 AM IST

अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए द्वारका जिला पुलिस ने बुधवार को दिल्ली और हरियाणा में 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू किया।


एक अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन का मकसद आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों, गैंगस्टरों और सहयोगियों को लक्षित करना था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में हथियार, नकदी और अवैध सामान बरामद किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दिल्ली में एक जगह से लगभग 20 लाख रुपये बरामद किए गए और झज्जर और हरियाणा के अन्य स्थानों से हथियार बरामद किए गए। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।



उन्होंने कहा कि छापेमारी विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई और अन्य स्थानों से बरामदगी के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment