दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैगवार, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर हमला, तोड़ा दम
Last Updated 02 May 2023 09:12:20 AM IST
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया।
![]() |
दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अक्षत कौशल ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे डीडीयू अस्पताल से दो यूटीपी के संबंध में सूचना मिली जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कैदियों में झड़प के दौरान टिल्लू पर लोहे की रॉड से वार किया गया था।
पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप लगा था।
| Tweet![]() |