बंगले पर 45 करोड़ के खर्च का मामला : केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर LG की चौतरफा नजर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के आधिकारिक आवास की मरम्मत पर करोड़ों रुपए के खर्च को लेकर उपजे विवाद के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने अधिकारियों को खर्च का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का आदेश दिया है और 15 दिनों के भीतर मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
![]() दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फाइल फोटो) |
भाजपा ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वर्ष 2020-22 के दौरान छह-फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
वहीं, आप ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा इस मामले को उठाकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
राज निवास द्वारा 27 अप्रैल को जारी एक आदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा आवास के नवीनीकरण में की गई कथित ‘घोर अनियमितताओं’ पर केंद्रित रिपोर्ट का हवाला दिया गया था।
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को जारी आदेश के मुताबिक ‘‘उपराज्यपाल ने कई मीडिया रिपोर्ट और इस मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इच्छा जताई है कि इस मामले में सभी प्रासंगिक रिकॉर्ड तुरंत सुरक्षित किए जाएं और इन्हें सुरक्षा के लिहाज से कब्जे में ले लिया जाए।
रिकॉर्ड की जांच के बाद एक तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर उपराज्यपाल के अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया जाए।’’
संजय सिंह (Sanjay Singh) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) सहित कई आप नेताओं ने प्रधानमंत्री और B JP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आवासों पर खर्च का हवाला देते हुए केजरीवाल का बचाव किया है।
| Tweet![]() |