ईमानदारी अभी जिंदा है : ईमानदार ऑटोचालक ने बुजुर्ग के 2.85 लाख रुपए लौटाए

Last Updated 30 Apr 2023 07:55:28 AM IST

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी (Geeta Colony) इलाके में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल (example of honesty) कायम की है।


दिल्ली : ईमानदार ऑटोचालक ने बुजुर्ग के 2.85 लाख रुपए लौटाए

दरअसल एक बुजुर्ग ऑटो में अपने 2.85 लाख रु पयों का बैग भूल गए। इसका पता चलते ही पीड़ित प्रदुतगा के होश उड़ गए। उन्होंने अपने दो जानकारों को इसकी खबर दी। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सब मिलकर ऑटो चालक को अभी ढूंढ ही रहे थे कि अचानक ऑटो चालक भगवान महतो पीड़ित के घर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित की अमानत उनको लौटाई तो प्रदूतगा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भगवान महतो की ईमानदारी का पता चला तो उन्होंने उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीसीपी  रोहित मीणा ने बताया कि कारोबारी प्रदुतगा परिवार के साथ गीता कालोनी इलाके में रहते हैं। नौ अप्रैल को वह किसी काम से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गए थे। वहां से वह ऑटो में सवार होकर गीता कालोनी स्थित अपने घर पहुंचे। जल्दबाजी के चक्कर में वह ऑटो में अपना बैग भूल गए।

बैग में 2.85 लाख कैश के अलावा कई अन्य कीमती सामान मौजूद था। प्रदुतगा ने सारी जानकारी अपने जानकार बुजुर्ग सूरज प्रकाश और जोगिंदर सिंह को दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस के अलावा बाकी लोग ऑटो चालक को ढूंढने लगे। इस दौरान ऑटो चालक भगवान महतो रु पयों के बैग के साथ वहां पहुंच गया।

उसने बताया कि ऑटो में एक सवारी ने जब उसे बैग के बारे में बताया तो वह समझ गया कि बैग किसका है। उसे पता था कि बैग में मोटी रकम है। इसके बाद भी उसने ईमानदारी का परिचय देकर बैग को उसके मालिक तक पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने भगवान महतो को सम्मानित किया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment