दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, CNG व PNG Rs 6 तक सस्ती
दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में शनिवार को छह रुपये तक की कटौती कर दी गई।
![]() दिल्ली में CNG व PNG Rs 6 तक सस्ती |
यह करीब दो साल में गैस कीमतों में हुई पहली कटौती है। सरकार ने एक दिन पहले ही प्राकृतिक गैस की कीमत निर्धारण करने का नया फॉर्मूला लागू किया था। उस फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में CNG और PNG की कीमतें कम हुई हैं।
दिल्ली (Delhi) में CNG और पाइपलाइन गैस की खुदरा बिक्री करने वाली फर्म इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
आईजीएल (IGL) के अनुसार, इसी तरह दिल्ली में पीएनजी (PNG) की कीमत 53.59 प्रति मानक घनमीटर (SCM) से घटकर 48.59 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।
नई कीमतें नौ अप्रैल से लागू होंगी। संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि गैस कीमतों में दो साल में लगभग 50 प्रतिशत वृद्धि होने के बाद यह कटौती की गई है। सीएनजी कीमतें अप्रैल 2021 से दिसम्बर 2022 के बीच 15 बार बढ़ाई गईं।
| Tweet![]() |