लोक सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Last Updated 05 Apr 2023 03:43:49 PM IST

अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर बुधवार को भी लोक सभा में हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इसकी वजह से पहले सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा।


लोक सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

दोपहर बाद 2 बजे दोबारा लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने फिर वेल में आकर अडानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद लगातार वेल में प्ले कार्ड लहरा रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे।

नारेबाजी और हंगामे के बीच ही सरकार की तरफ से लोक सभा में 'द कोस्टल एक्वाकल्चर अथॉरिटी (संशोधन) बिल, 2023' पेश किया गया। हंगामे और नारेबाजी के बीच ही पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्यवाही को चलाने का प्रयास करते हुए आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस दौरान विपक्षी दलों की तरफ से जोरदार नारेबाजी और हंगामा भी जारी रहा जिसके कारण पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्रवाई को दिन भर के लिए यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले बुधवार को ही सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही, काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसद अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे। विपक्षी सांसद लगातार जेपीसी गठन की मांग करते हुए वेल में नारेबाजी कर रहे थे और प्लेकार्ड भी लहरा रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहने पर उन्हें सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment