भाजपा 70 विधानसभा क्षेत्रों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ करेगी होलिका दहन

Last Updated 06 Mar 2023 10:22:27 AM IST

आज बीजेपी के नेता दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार रूपी पुतले का होलिका दहन करेंगे।


भाजपा 70 विधानसभा क्षेत्रों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ करेगी होलिका दहन

दिल्ली बीजेपी भ्रष्टाचार के होलिका दहन के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि शराब घोटाले के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली बीजेपी के नेता दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों के 14 प्रमुख स्थानों पर केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार रूपी पुतले का होलिका दहन करेंगे

दिल्ली बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के जिन क्षेत्रों में होलिका दहन कर प्रदर्शन करेंगे उनमें हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस, मेन रोड नारायणा शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, टाउन हॉल, पटेल नगर कलिंगा चौक, मालवीय नगर मेन मार्केट, महरौली कालूराम चौक आदि स्थान शामिल हैं।

बीजेपी स्थानीय विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment