आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
Last Updated 04 Mar 2023 07:16:26 AM IST
आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की हिरासत से बाहर आने के लिए निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है।
![]() दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
उनकी जमानत याचिका पर अदालत 4 मार्च को विचार करेगी। वैसे उसी दिन उनकी सीबीआई हिरासत भी समाप्त हो रही है और सीबीआई उन्हें 4 मार्च को ही अदालत में पेश करेगी।
सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उनके वकील ऋषिकेश ने बताया कि इस आवेदन पर विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में सुनवाई होने की संभावना है।
| Tweet![]() |