राजधानी में अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं पीएम: केजरीवाल

Last Updated 02 Mar 2023 08:00:12 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को साफ कर दिया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और विधायक सौरभ भारद्वाज एवं आतिशी मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे।


राजधानी में अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं पीएम: केजरीवाल

उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री दिल्ली में अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं, इसीलिए उनके दोनों पूर्व मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि राजधानी में विकास कार्य और तेज होंगे। केंद्र सरकार को चुनौती भरे लहजे में उन्होंने कहा है कि ‘आप’ एक तूफान है। अब हम रुकने वाले नहीं है और अब हमारा समय आ गया है। यह बात मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों एवं पाषर्दों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर अपना बयान जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री बनने वाले उनके दोनों विधायक शिक्षित हैं और वह दोगुनी गति से अच्छे काम करेंगे। मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन का पक्ष लेते हुए कहा कि पूरे देश एवं दिल्ली के लोगों का इन पर गर्व है। केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी तो एक बहाना है। उनके सभी नए मंत्री दोगुनी रफ्तार से सरकार के अच्छे कामों को जारी रखेंगे। नए उप मुख्यमंत्री के नाम पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो देखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इत्तेफाक नहीं हो सकता कि उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। हमारे मंत्रियों को झूठे केस में गिरफ्तार करके अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास टेलेंट की कमी नहीं  है। आप गिरफ्तार करोंगे, हम उनकी जगह और अच्छे मंत्री बना देंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने विधायकों एवं पाषर्दों को संबोधित किया।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई यह बैठक दिल्ली के लोगों में एक मैसेज देने की कोशिश मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो शराब नीति को लेकर दिल्ली के लोग भी अब मानने लगे हैं कि कहीं ने कहीं कुछ दाल में काला जरूर है। दोनों मंत्रियों के एक साथ इस्तीफों ने दिल्ली के लोगों में इस भ्रम को और गहरा दिया है। सूत्रों की मानें तो इससे पार्टी के विधायक भी बैक फुट पर आ गए हैं। बैठक में अरविंद केजरीवाल ने उनके भीतर हवा भरने का काम किया है। जिससे विधायक एवं पाषर्द खुद को बैक फुट पर जाने रोक सकें।

’आप‘ का  घर-घर जाने का अभियान पांच से

‘आप’ पांच मार्च से घर-घर जाने का अभियान शुरू करेगी जिसके तहत सभी विधायक लोगों को पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज ‘झूठे मामलों’ के बारे में बताएंगे। एक सूत्र ने कहा कि पांच मार्च से हम घर-घर जाएंगे और दिल्ली के लोगों से बात करेंगे तथा उन्हें बताएंगे कि कैसे हमारे दो निदरेष मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाया गया। हम नुक्कड़ सभा भी करेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment