सदन की गरिमा और डीएमसी एक्ट के अनुसार चलाऊंगी सदन, मेयर बनने के बाद शैली ओबरॉय का सदन में पहला भाषण
आज दिल्ली के सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार शैली ओबरॉय को दिल्ली के मेयर के रूप में चुन लिया गया है।
![]() शैली ओबरॉय |
आप की शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले। बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। मेयर चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने 34 वोट से जीत दर्ज की।
आपको बता दे कि जीत के बाद शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन में अपने पहले भाषण में दिल्ली की जनता का, सीएम अरविंद केजरीवाल का, दिल्ली के एलजी का और आम आदमी पार्टी के सभी नेताओ और कार्यकतार्ओं का सबका धन्यवाद किया। शैली ओबरॉय ने कहा कि आप सबने मुझे चुनकर दिल्ली के मेयर पद पर बिठाया है। दिल्ली की जनता ने दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर बनाने का सपना देखा है, हम सबको मिलकर इसके लिए प्रयास करना होगा।
हम संविधान और डीएमसी एक्ट के अनुसार सदन को चलाएंगे। और आप सब लोग भी उसमे सहयोग करेंगे सदन की गरिमा को बनाए रखेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद भी तकरीबन 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मेयर नहीं चुना जा सका।
एमसीडी सदन में तीन हुई बैठकों में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो जाने की वजह से दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल पाया था। आज दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिल गया।
| Tweet![]() |