उद्धव सरकार में मुझे जेल में डालने की सुपारी दी गई थी: देवेंद्र फडणवीस

Last Updated 24 Jan 2023 09:02:42 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चीनी मिलों के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौर में मुझे किसी भी तरह से जेल में डालने और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की गई थी।


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

दिल्ली के दौरे पर आए फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने सच कहा है महाविकास अघाड़ी के दौर में मुझे किसी भी तरह से पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुझे जेल में डालने की सुपारी दी गई थी और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की गई। इसके लिए सुपारी मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को दी गई थी। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।

दरअसल इसके पहले मुंबई एक निजी चैनल के कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था की उद्धव ठाकरे की सरकार ने किसी भी तरह मुझे फंसाने के आदेश दिए थे। फडणवीस ने कहा था कि यह सच्चाई है और यह आप किसी भी पुलिस अधिकारी से पूछ सकते हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के बागी हो जाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार ढह गई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment