बीजेपी ने LG को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल को करें निलंबित, जांच को कर सकती हैं प्रभावित

Last Updated 21 Jan 2023 03:32:25 PM IST

भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को निलंबित करने की मांग की है, ताकि वह खुद से छेड़छाड़ के मामले की जांच को प्रभावित ना कर सकें।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता एवं मीडिया रिलेशन विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर उनका ध्यान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खुद से छेडछाड़ के दावे की ओर आकृष्ट करते हुए मांग की है कि उपराज्यपाल घटना की पुलिस जांच के चलते स्वाति मालीवाल को पद से निलंबित करें, ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा खुद से छेड़छाड़ किए जाने के दावे पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में लिखा कि यूं तो सुश्री स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद से प्रारम्भिक क्षण से ही घटना विश्वसनीय नहीं लग रहीं थीं, पर शुक्रवार शाम जब यह सामने आया कि छेड़छाड़ का अभियुक्त तो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, तब से इस मामले की गम्भीर जांच की मांग उठ रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टि यह दिल्ली को महिलाओं के लिए असुरक्षित बता बदनाम करने की साजिश है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि अभियुक्त हरीश चन्द, जिन पर मालीवाल ने छेडछाड़ का दोष लगाया है, वह संगम विहार में 'आप' विधायक प्रकाश जरवाल का निकटस्थ है और हरीश चन्द्र का भाई प्रेम शंकर एवं गत निगम चुनाव मे वार्ड 163 से 'आप' पार्षद प्रत्याशी नीरज यादव का भाई भूषा यादव कई पुलिस मुकदमों मे सहअभियुक्त हैं, जिनकी जानकारी तिगड़ी एवं संगम विहार आदि पुलिस थानों में उपलब्ध है।

पत्र में भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से मांग की है कि दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्वाति मालीवाल इस मामले की जांच को प्रभावित कर सकती हैं, अन्य मामले उठा कर पुलिस पर दबाव बना सकती हैं, अत: उपराज्यपाल मालीवाल को महिला आयोग अध्यक्ष पद से निलंबित करें।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment