पंजाब सीएम भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Last Updated 09 Dec 2022 04:57:26 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संसद भवन में शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इसलिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर गृह मंत्री से मुलाकात की।


पंजाब सीएम भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे बताया कि गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने सीमा पर फेंसिंग लगाने से संबंधित मुद्दों, सीमावर्ती गांवों में किसानों की समस्या और पंजाब पुलिस के आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। सीमा पार से आने वाले ड्रोन और नशे पर कार्रवाई होती है लेकिन पंजाब पुलिस को और ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण विकास का जो फंड पिछली सरकार की गलती की वजह से केंद्र के पास रुका हुआ है उसे लेकर भी उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया।

गुजरात चुनाव को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी शून्य से पांच पर पहुंची है और अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment