एमसीडी चुनाव : केजरीवाल ने आप नेताओं के साथ की बैठक

Last Updated 07 Dec 2022 01:08:06 PM IST

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया और आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रवक्ता संजीव झा ने कहा कि मेयर आप का होगा।

उन्होंने कहा, भाजपा ने दिल्ली को कचरे से ढक दिया है, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। दिल्ली के लोगों ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया है ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने।

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, आप ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है।

कुल 250 वाडरें में से अब तक कुल 82 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है।

एक पार्टी को जीतने के लिए 126 वाडरें की आवश्यकता होती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment