MCD चुनाव मतगणना: रुझानों के बीच ‘आप’ कार्यालय में जश्न का माहौल, नाच रहे हैं कार्यकर्ता; कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा

Last Updated 07 Dec 2022 12:12:28 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच अभी तक आए परिणाम के बाद जहां आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में जश्न की तैयारियां चल रही हैं, वहीं उससे महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थिति कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।


MCD Result:रुझानों के बीच AAP कार्यालय में जश्न का माहौल

एमसीडी चुनाव मतगणना के रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में बुधवार सुबह जश्न का माहौल देखा गया। लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीत बज रहे हैं और समूचा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। मतगणना में ‘आप’ भाजपा से थोड़ा ही आगे चल रही है।

पार्टी के राउज एवेन्यू कार्यालय में मीडियाकर्मियों के लिए एक बड़ा मंच बनाया गया है।

बेचैन लेकिन आशान्वित ‘आप’ कार्यकर्ताओं की नजरें मतगणना के ताजा रुझानों के लिए एलईडी स्क्रीन पर टिकी हैं। वे सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं और उनमें से कुछ को लगातार ट्वीट करते देखा जा रहा है क्योंकि यहां एमसीडी चुनावों में पार्टी की पहली जीत का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कार्यालय में नीले और पीले रंग के गुब्बारे उड़ाते हुए कहा, “आप’ ही आएगी एमसीडी में, इस बार हमको भरोसा है।”



परिणाम आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता को संबोधित किए जाने की संभावना है।

दूसरी ओर ‘आप’ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालयों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ नजर आई, क्योंकि रुझानों में दोनों के बीच करीबी टक्कर नजर आ रही है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतों की गिनती बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। चुनाव में इस बार 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चुनाव के परिणाम का राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव हो सकता है, जिसे आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।

‘आप’ और भाजपा ने जीत दर्ज करने का विश्वास जताया है, जबकि कांग्रेस चुनाव के जरिए अपनी खोई हुई जमीन हासिल करना चाहती है।


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment