MCD चुनाव : दोपहर 12 बजे तक 18% मतदान, केजरीवाल, हरदीप पुरी ने डाला वोट, मतदान जारी
दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के लिए सुबह 8 बजे से मतदान चल रहा है। पोलिंग सेंटर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की भीड़ दिखनी शुरू हो गई। बुजुर्गों में भी मतदान के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 12 बजे तक दिल्ली में 18 प्रतिशत मतदान हुआ है।
![]() एमसीडी चुनाव मतदान जारी |
दिल्ली नगर निगम में 250 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 12 बजे तक दिल्ली में 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह से ही दिल्ली के अलग अलग पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंच रहे हैं। खासतौर से महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
आईएएनएस से बात करते हुए कुछ बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उनके लिए अच्छी व्यवस्था की है। वो अपने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे हैं। बुजुर्गों ने युवाओं और अन्य नागरिकों से भी भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है। नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर है। भाजपा यहां अपनी साख और सत्ता बचाने में लगी है, तो वहीं आम आदमी पार्टी निगम में अपनी जगह बनाना चाहती है। वहीं कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले अपनी सीटें बढ़ाना चाहती है।
पोलिंग सेंटर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से मतदान करने पहुंच रहे है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनाव में सुबह अपने परिवार के साथ वोट डाला। सीएम के उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे।
वोट देने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। उस पार्टी को वोट दें जो विकास का काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है।
नगर निगम चुनाव में वोटिंग के बीच आईपी एक्सटेंशन इलाके में वोटरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां मतदान केंद्र पर अंदर जो पोलिंग एजेंट है उनके पास पुरानी लिस्ट है।
इस लिस्ट में लगभग 4 अपार्टमेंट ऐसे हैं जिनमें लगभग 35-40 लोगों के नाम नहीं जुड़े हैं उन्हें जुड़े लोगों की लिस्ट अंदर नहीं है।
इसलिए जो लोग वोट डालने जा रहे हैं वह अपनी लिस्ट देखकर उन्हें वापस भेज रहे हैं जबकि नई लिस्ट में उनका नाम शामिल है।
हर्षवर्धन और अजय माकन ने वोट डाले
पोलिंग सेंटर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की भीड़ लगने लगी है। बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी मतदान करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर के पोलिंग बूथ पर मतदान किया, तो वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजौरी गार्डन में अपना मत डाला।
इस मौके पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग भाजपा के पक्ष में वोट डालेंगे। क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे।
वहीं पत्नी के साथ राजौरी गार्डन में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि ये चुनाव गलियों का, नालियों का कूड़ों का चुनाव है। सबसे अपील है कि उम्मीदवार को देखें और कौन ज्यादा उनका काम करेगा, उसको अपना मत दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार सबसे बढ़िया हैं। पिछली बार भी सब कहते थे कि हम लड़ाई में नहीं हैं, लेकिन हमने 24 प्रतिशत मत पाए थे। कांग्रेस इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने निगम चुनाव में अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे।
मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, निगम में काबिज भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 358 है। इसमें 78 लाख 93 हजार 418 पुरुष, 66 लाख 10 हजार 879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।
दिल्ली में निगम चुनाव को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम ने कहा कि मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं। जितना ज़रूरी इस देश में रहना है उतना ही ज़रूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है। सोनम ने कहा कि मेरे लिए महिला सुरक्षा, सफाई, सड़के बनवाना यह प्राथमिकता है।
क्या कहा मनीष सिसोदिया ने
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना, व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना, पार्कों की सफाई करनवाना है। आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।
परिसीसन की कवायद और उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाने के बाद यह पहला चुनाव है। एकीकृत एमसीडी 22 मई से अस्तित्व में आई है। रविवार को होने वाला मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से तीन दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले हो रहा है। एमसीडी को 1958 में स्थापित किया गया था। 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों- उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था। हालांकि, इस साल फिर से तीनों को एकीकृत कर दिया गया। ‘आप’ और भाजपा दोनों ने विास जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगी, जबकि कांग्रेस खोया हुआ अपना जनाधार हासिल करने की कोशिश कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव अधिकारी और उसकी टीम रविवार को होने वाले इस मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने सुगमता से मतदान कराने के लिए पूरी व्यवस्था की है। दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के बाद नगर निगम का यह पहला चुनाव है और अधिकारियों की ओर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 493 स्थानों पर 3360 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमसीडी चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘¨पक’ मतदान केंद्र बनाया गया है। साल 2017 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने कुल 270 वार्ड में से 181 में जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था। ’आप’ ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी। 2017 में 53 फीसद मतदान हुआ था।
| Tweet![]() |