पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें खाक

Last Updated 25 Nov 2022 10:03:39 AM IST

पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। अग्निशमन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कूलिंग प्रक्रिया अभी भी जारी है।


दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, गुरुवार की रात करीब 9.20 बजे एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली।

अतुल गर्ग ने कहा, आग भागीरथ पैलेस बाजार में गुरुद्वारे के पास दुकान नंबर 1868 में लगी थी। अब तक 40 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गर्ग ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। अब 22 फायर टेंडर कूलिंग ऑपरेशन के लिए काम कर रहे हैं।

बाद में आग अन्य दुकानों में भी फैल गई। देखते ही देखते लगभग 50 दुकानें आग की चपेट में आ गईं और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

दमकल अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियों के कारण दमकल गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने में मुश्किल हुई।

चांदनी चौक की भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग
 

उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। अभी दमकल की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने के अभियान में जुटी हैं।

पुलिस ने बताया था कि बृहस्पतिवार शाम लगी इस आग पर काबू पाने के प्रयास अब भी जारी हैं। उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई। सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दमकल की अभी 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।’’

आगे के ब्योरे का इंतजार है।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment