दिल्ली का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री पर लुढ़का, सीजन में सबसे कम

Last Updated 24 Nov 2022 09:17:31 AM IST

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।


दिल्ली का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री पर लुढ़का, सीजन में सबसे कम

बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 रहा। मंगलवार को यह 255 था। 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हवा की गति धीमी होने के अनुमान के चलते शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि राजधानी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

आईएमडी के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह 23 नवंबर 2020 (6.2 डिग्री सेल्सियस) के बाद से नवंबर महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है।वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को कहा था कि चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के पहले और दूसरे चरण के तहत जारी प्रदूषण-रोधी कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजनाधानी क्षेत्र) में बरकरार रहेगी और अभी तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत नहीं है।

वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर सीएक्यूएम ने 14 नवंबर को अधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत लागू प्रतिबंधों को रद्द करने का निर्देश दिया था, जिसमें आवश्यक परियोजनाओं के अलावा अन्य निर्माण एवं तोड़-फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment