दिल्ली में एक दिसम्बर से शुरू होगी नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया
राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया एक दिसम्बर से शुरू होगी।
![]() दिल्ली में एक दिसम्बर से शुरू होगी नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया |
शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर है जबकि चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची 20 जनवरी को घोषित की जाएगी।
निदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया एक दिसम्बर से शुरू होगी।’
इसी के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी।
वहीं दूसरी सूची छह फरवरी को जारी की जाएगी। सभी स्कूल दाखिले के लिए उपलब्ध सीटों के साथ प्रवेश स्तर की सभी कक्षाओं का विवरण 16 दिसम्बर तक घोषित करेंगे।
सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल 28 नवंबर तक प्रवेश के लिए अपने मानदंड जारी करेंगे।
| Tweet![]() |