NIA ने पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी को दबोचा

Last Updated 22 Nov 2022 08:50:54 AM IST

NIA के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे से पांच लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।


NIA ने 5 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी को दबोचा

अधिकारी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े रहे कुलविंदरजीत सिंह उर्फ ‘खानपुरिया’ को शुक्रवार को बैंकॉक से यहां पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।

खानपुरिया पंजाब में चुन-चुनकर हत्या के मामलों को अंजाम देने की साजिश रचने समेत अनेक आतंकवादी मामलों में शामिल और वांछित था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment