कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ‘आप’ में शामिल हुए

Last Updated 21 Nov 2022 08:54:35 AM IST

कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।


महाबल मिश्रा ‘आप’ में शामिल हुए

मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में एक जनसभा के दौरान ‘आप’ का दामन थाम लिया।

महाबल मिश्रा का पार्टी में स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में पूर्वांचल समुदाय के लोकप्रिय नेता महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए हैं।

जनता और समाज के बीच आपके (मिश्रा) अनुभव से हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे।’

‘आप’ में शामिल होने के बाद मिश्रा ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment