महरौली हत्याकांड : पांच दिन में ही पूरा करना होगा नार्को टेस्ट
दिल्ली की एक अदालत ने शहर पुलिस को निर्देश दिया है कि महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को परीक्षण पांच दिन के अंदर पूरा कराया जाए।
![]() महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला |
अदालत ने यह भी साफ किया कि पूनावाला के विरुद्ध किसी र्थड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं किया जाए। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौर ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, रोहिणी को निर्देश दिया कि जांच अधिकारी (आईओ) को पांच दिन के भीतर आरोपी का नार्को विश्लेषण परीक्षण करने दिया जाए।
न्यायाधीश ने आदेश में कहा, ‘आईओ को निर्देश दिया जाता है कि किसी र्थड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं किया जाए। मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) नियमों के अनुसार तैयार किया जाए।’ आदेश की एक प्रति शुक्रवार को उपलब्ध हुई। दिल्ली पुलिस की टीमें श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच के सिलसिले में मुंबई, गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पहुंच गई हैं।
आफताब अमीन पूनावाला के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि उन लोगों का पता चल सके जिनसे वह वालकर की हत्या के बाद संपर्क में था। इसके अलावा फोन से हटाए गए डेटा को भी प्राप्त किया जाएगा। पुलिस को अभी तक हड्डियां ही मिलीं हैं जो प्रथम दृष्टया मानव अस्थि जैसी लगती हैं।
मुंबई से आने के बाद श्रद्धा और पूनावाला कई जगहों पर गए थे जहां जाकर पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन यात्राओं के दौरान ऐसा कुछ हुआ था जिसका हत्या से कोई लेनादेना हो। एक सूत्र ने कहा, ‘हम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उन होटलों के मालिकों और कर्मियों से बात करेंगे जहां दोनों ठहरे थे। हम उनसे पूनावाला की पहचान भी कराएंगे।’
पुलिस का एक दल गुरुग्राम में एक निजी कंपनी के दफ्तर भी पहुंचा जहां पूनावाला काम करता था। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस अपने साथ आरोपी को लेकर गयी थी। पुलिस को तलाशी अभियान के बाद कार्यालय के आसपास झाड़ियों से बरामद चीजों से भरा एक प्लास्टिक बैग ले जाते देखा गया।
| Tweet![]() |