Delhi MCD Election: 'आप' ने जारी किया अपना घोषणापत्र, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को दीं 10 गारंटी

Last Updated 11 Nov 2022 01:17:35 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए शुक्रवार को 'आप' का घोषणापत्र जारी कर दिया।


'AAP' ने जारी किया घोषणापत्र, केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की 10 गारंटियों की घोषणा की, जिसमें शहर में तीन भराव स्थलों को साफ कराने, नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म करने, निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन देने जैसी चीज़े शामिल हैं।

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘आप’ हमेशा अपने वादों को पूरा करती है।

उन्होंने दावा किया कि आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘हम गारंटी देते हैं कि हम एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया निर्माण मानचित्र अनुमोदन की शुरुआत करके निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे, पार्किंग की जगह की समस्या का स्थायी और व्यावहारिक समाधान प्रदान करेंगे, सड़कों पर उपद्रव पैदा करने वाले आवारा जानवरों को नियंत्रित करेंगे और सड़कों की मरम्मत करेंगे।’’



केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप का इरादा एमसीडी स्कूलों और औषधालयों की गुणवत्ता में सुधार, नगर निगम के तहत पार्कों का सौंदर्यीकरण और अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करना है।’’

उन्होंने कहा,‘‘व्यापारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हम रूपांतरण शुल्क को खत्म करके, ‘इंस्पेक्टर राज’ को समाप्त करके और वेंडिंग जोन बनाकर तथा रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस प्रदान करके व्यापारियों को राहत देना चाहते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘आप’ को रोकने के लिए निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ लेकिन आम आदमी पार्टी गुजरात और निगम दोनों चुनाव जीतेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं लिख कर दे सकता हूं कि भाजपा 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी। लोगों के साथ पिछले 15 साल से धोखा किया गया है। ’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र से धन लाने, दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा किया था लेकिन किया कुछ नहीं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment