दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- विज्ञापन नहीं, हम बदलाव के लिए जीते हैं

Last Updated 03 Nov 2022 07:59:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापनों का सहारा नहीं लिया।


नई दिल्ली : झुग्गीवासियों को सांकेतिक चाबी सौंपते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

मोदी ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सात दशक तक देश के शहर समग्र विकास से वंचित रहे और सात दशक तक गरीबी को केवल गरीबों की ही समस्या समझा गया। उन्होंने कहा कि अब सरकार की नीतियों के केन्द्र में भी गरीब हैं और सरकार के निर्णयों के केन्द्र में भी गरीब हैं। शहरों में अमीरों व गरीबों के बीच में बड़ी खाई है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में इस खाई को पाटना होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के झुग्गीवासियों को उनके अपने पक्के आशियाने का उपहार दिया। विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राजधानी दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा इन सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए 3024 फ्लैटों का लोकार्पण किया और अनेक झुग्गीवासियों को उनके फ्लैटों की चाबी सौंपी।

इस अवसर पर लोगों के बैंक खाता खोलने, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाने, मु्द्रा, स्वनिधि और गरीब कल्याण सहित कुछ अन्य योजनाओं से लोगों को मिलने वाली सहूलियतों व लाभों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर वह इन सबके लिए विज्ञापन देते तो ना जाने कितने पैसे खर्च होते।

उन्होंने कहा, ‘‘ये जितनी चीजें मैंने गिनाई ना..आप बताइए मुझे कितने रुपयों का विज्ञापन देना चाहिए था.. कितने अखबार विज्ञापन से भर जाते.. मेरी फोटो चमकती..इतना सारा काम अभी जो मैं गिना रहा हूं..अभी तो बहुत कम गिना रहा हूं, समय बहुत ज्यादा चला जाएगा.. क्योंकि हम आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए जीते हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली तथा दिल्लीवासियों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए जहां अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की जानकारी दी, तो वहीं दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों को बीमा सुरक्षा सुविधा देने की बात की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 190 किलोमीटर था, लेकिन वर्तमान में 400 किलोमीटर है। दिल्ली के यातायात की समस्या के समाधान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खच्र्र कर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।

दिल्ली को आदर्श शहर बनाने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का दिन राजधानी दिल्ली के हजारों परिवारों के लिए बड़ा दिन है। जो लोग वर्षो से झुग्गियों में रह रहे हैं, उनके लिए यह जीवन की नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली को आदर्श शहर बनाने का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास की नींव में जिन गरीबों का पसीना बहता है, वही गरीब बदहाली का जीवन जीनों को मजबूर हैं। शहरों में ऊंची इमारतों के साथ झुग्गियों में बदहाली दिखाई देती है। एक ही शहर में कहीं पॉश कालोनियां हैं, तो कहीं झुग्गियों में लोग मौलिक जरूरतों के लिए भी तरसते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में इस खाई को पाटना होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment