दिल्ली पुलिस ने आईएसआई समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार गिरफ्तार

Last Updated 29 Oct 2022 06:43:41 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर गैंगस्टर और आईएसआई समर्थित आतंकी संगठनों के गठजोड़ का पर्दाफाश करते हुए चार शूटर्स को गिरफ्तार किया है।


गैंगस्टर-आतंकी गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल लांडा हरिके-हरविंदर रिंडा और लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार गैंग से इनका संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से पांच चीनी हैंड ग्रेनेड से लैस, एमपी-5, एके-47 असॉल्ट राइफल व नौ सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की।  

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार सीमावर्ती राज्य पंजाब से दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक-आतंकवादी गठजोड़ का प्रसार को रोकने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। यहीं कारण है कि स्पेशल सेल की टीम, पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी गठजोड़ हरविंदर सिंह उर्फ  रिंडा और कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ  लांडा के शार्प शूटर्स को पकड़ने में सफल रही है। पकड़े गए आरोपियों में लखिवंदर सिंह उर्फ  मटरू, गुरजीत उर्फ  गुरी, हरमिंदर सिंह, सुखदेव उर्फ सुक्खा शामिल हैं। लखिवंदर पंजाब का रहने वाला है।

आरोपी पर हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग, डकैती, फायरिंग के मामले दर्ज हैं। गुरजीत अमृतसर का रहने वाला है। जून 2022 में गुरी और उसके सहयोगियों ने लखबीर सिंह उर्फ  लांडा के कहने पर पंजाब के अमृतसर में एक कॉलेज के बाहर, जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के प्रतिद्वंद्वी आपराधिक सिंडिकेट के दोनों सदस्यों, लवप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी लखिवंदर सिंह से चार पिस्टल, 11 कारतूस और एक पंप एक्शन राइफल, गुरजीत से एक पिस्टल व दो कारतूस, हरमिंदर सिंह से एक एके-47 राइफल, दो पिस्टल व 10 कारतूस, सुखदेव से एक एमपी-5 सबमशीन गन, दो पिस्टल व 10 कारतूस और दीपक से पांच चीनी हथगोले, दो पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए हैं। इनमें 24 सितंबर 2022 को लखिवंदर उर्फ  मटरू सराय काले खां, दिल्ली से पकड़ा गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment