दिल्ली पुलिस की PFI के खिलाफ कार्रवाई जारी, शाहीन बाग से 4 सदस्य गिरफ्तार

Last Updated 04 Oct 2022 01:54:41 PM IST

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों को दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों सदस्यों को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार किया था।


पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई जारी, शाहीन बाग से 4 सदस्य गिरफ्तार

हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा प्रतिबंधित पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद आरोपी अभी भी सक्रिय हैं। वे पीएफआई की विचारधारा फैला रहे थे और नए सदस्य बना रहे थे।

पुलिस ने कहा, वे जामिया, ओखला और शाहीन बाग में सक्रिय थे। हमने एक टीम बनाई और रविवार रात छापेमारी की। छापेमारी में हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया, जो पीएफआई के सदस्य थे।

अधिकारी ने कहा कि हाल ही में जब केंद्रीय एजेंसियां शाहीन बाग समेत पूरे देश में छापेमारी कर रही थीं तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था।



पुलिस ने कहा, शाहीन बाग में एनआईए की छापेमारी के दौरान इन चारों आरोपियों ने साजिश रची और सरकारी अधिकारियों की कार्रवाई में बाधा डाली। उन्होंने शाहीन बाग और जामिया में पीएफआई का एक मजबूत नेटवर्क बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इलाके से कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment