आई फ्रॉम स्काई : दिल्ली पुलिस ने ड्रोन से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों की छतों की जांच की

Last Updated 26 Sep 2022 07:27:57 AM IST

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवाद विरोधी तंत्र को और मजबूत करने के लिए रविवार को उत्तरी दिल्ली में कुछ संभावित सांप्रदायिक हॉटस्पॉट क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।


दिल्ली पुलिस

एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जिला) सागर सिंह कलसी ने कहा, वजीराबाद थाना के एसएचओ और बुराड़ी के एसएचओ ने आज अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संभावित सांप्रदायिक हॉटस्पॉट की छतों पर स्कैनिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इलाके को स्कैन करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया और छतों के फुटेज भी लिए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह भी जांचना है कि कहीं छत पर कोई आपत्तिजनक सामग्री (पत्थर, बोतल, प्रक्षेप्य) तो नहीं है तो उसकी सफाई कराकर मकान मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। कलसी ने आगे कहा कि अमन समिति के सदस्य उनके साथ थे और पूरे अभियान की विधिवत वीडियोग्राफी की गई।



विशेष रूप से उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी सांप्रदायिक झड़पों के दौरान, यह बताया गया था कि कुछ लोगों ने पथराव करने के लिए छतों का उपयोग करने की कोशिश की, जिससे शायद पुलिस को इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आसमान से नजर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment