अगर शराब घोटाले पर वीडियो असली है तो मुझे गिरफ्तार करें या PMO की साजिश को स्वीकार करें : सिसोदिया

Last Updated 15 Sep 2022 03:40:21 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा को चुनौती दी कि अगर शराब घोटाले पर स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो असली है तो उन्हें गिरफ्तार करें या इसे प्रधानमंत्री कार्यालय की साजिश के रूप में स्वीकार करें।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

भाजपा द्वारा आज सुबह वीडियो जारी करने के बाद सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "अगर यह स्टिंग वीडियो असली है, तो सीबीआई को चार दिनों के भीतर यानी सोमवार तक मुझे गिरफ्तार कर लेना चाहिए, अन्यथा स्वीकार करें कि यह पीएमओ के निर्देश पर बनाया गया एक नकली वीडियो है।"

डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा, "मैं भाजपा से अनुरोध करता हूं कि वह तुरंत जांच एजेंसी के पास जाएं और इसे सबूत के तौर पर पेश करें। जांच एजेंसी को वीडियो की जांच करनी चाहिए और तथाकथित स्टिंग में कोई सच्चाई होने पर मुझे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।"

सिसोदिया ने कहा, "सबसे पहले, उन्होंने मेरे घर पर छापा मारा और कुछ नहीं मिला। इसके बाद, मेरे लॉकर की जाँच की गई वहां भी कुछ भी नहीं था। अब वे एक तथाकथित स्टिंग ऑपरेशन वीडियो लेकर आए हैं।"

उन्होंने लैंडफिल के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक योजना लेकर आई है, जिसे अगर लागू किया गया तो यह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए खतरनाक होगा।

आप के वरिष्ठ नेता ने दावा किया, "दिल्ली में तीन बड़े लैंडफिल हैं जो पिछले 17 वर्षो में भाजपा के प्रदर्शन को दर्शाते हैं? अब ऐसे 16 और पहाड़ बनाने की साजिश हो रही है। उन्होंने तय किया है कि दिल्ली में 16 लैंडफिल साइट बनाई जाएंगी। जो तीन लैंडफिल साइटों का प्रबंधन नहीं कर सके, वे 16 और बनाने की योजना बना रहे हैं जो राजधानी को नरक जैसी स्थिति में बदल देगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment