दिल्ली में डेंगू के अब तक 178 मामले आए सामने

Last Updated 16 Aug 2022 04:27:37 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अबतक डेंगू के करीब 180 मामले सामने आए हैं।


दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अगस्त तक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के 178 मामले आए हैं। शहर में जनवरी में 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में डेंगू के 32 मामले सामने आए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, छह अगस्त तक दिल्ली में डेंगू के 174 मामले थे और एक हफ्ते में चार नए मामले आए हैं। उसमें कहा गया है कि इस साल इस बीमारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में एक जनवरी से 13 अगस्त के बीच डेंगू के 325 मामले थे। पिछले साल इसी अवधि में इसके 68 मामले मिले थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अबतक मलेरिया के 39 और चिकनगुनिया के 13 मामले मिले हैं।

पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9613 मामले दर्ज किए गए थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment