पीएम मोदी ने रक्षा बंधन समारोह के बाद हर बच्चे को दिया तिरंगा

Last Updated 11 Aug 2022 05:51:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खास अंदाज में रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया और साथ ही राखी बांधने वाली सभी बच्चियों को तिरंगा देकर, 'हर घर तिरंगा' अभियान को भी अनोखी पहचान देने का काम किया।


पीएम मोदी ने रक्षा बंधन समारोह के बाद हर बच्चे को दिया तिरंगा

गुरुवार को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर छोटी-छोटी बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी। प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों के सर पर हाथ रखकर इन्हें अपना आशीर्वाद दिया और मिठाई भी खिलाई। इन छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाने और इनका मुंह मीठा करवाने के बाद प्रधानमंत्री ने इन बच्चियों को तिरंगा भेंट कर 'हर घर तिरंगा' अभियान को भी अनोखी पहचान देने का प्रयास किया।

सबसे खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधने वाली ये बच्चियां, जिनके साथ प्रधानमंत्री ने काफी देर तक बातचीत की, तिरंगा भेंट किया वो सब प्रधानमंत्री कार्यालय में ही काम करने वाले सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर और अन्य कर्मियों की बेटियां हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों से बात भी की। उन्होंने इन बच्चियों से, उनका नाम, कहां पढ़ते हैं और उन्हें क्या पसंद हैं जैसी कई बातें पूछी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment