आईजीआई एयरपोर्ट में यात्री के पास से बरामद हुआ एक किलो सोना

Last Updated 08 Aug 2022 08:33:22 PM IST

दुबई से आए एक यात्री के पास से 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य का एक किलो सोना बरामद हुआ है। यात्री 6 अगस्त को टर्मिनल नंबर 3 पर पहुंचा।


यात्री के पास से बरामद हुआ एक किलो सोना

ग्रीन चैनल पार करने और निकास द्वार की ओर आने के बाद उसे रोक लिया गया। उसके सामान की गहन जांच की गई तो उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

हालांकि, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक हजार ग्राम वजन का सोना (45,34,125 रुपये मूल्य) और दो सोने की चेन बरामद हुई। सोना जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment