नए संसद भवन में मामूली आग लगी: अधिकारी

Last Updated 21 May 2022 03:00:15 PM IST

मध्य दिल्ली में नए संसद भवन में शनिवार दोपहर मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि यह मामूली आग थी और संसद परिसर के अंदर मौजूद दमकल कर्मियों ने दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया।

वर्तमान में एक नई संसद भवन नई दिल्ली में निर्माणाधीन है। एक बार पूरा हो जाने के बाद, यह भारत की संसद की सीट होगी, जो वर्तमान में नए भवन की साइट के सामने संसद भवन पर स्थित हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment