मुंडका अग्निकांड : भवन मालिक समेत तीन एक दिन की पुलिस रिमांड पर

Last Updated 18 May 2022 02:42:25 AM IST

पुलिस को मंगलवार को मुंडका अग्निकांड की जांच के संबंध में भवन मालिक समेत तीन लोगों की एक दिन की हिरासत मिली।


मुंडका अग्निकांड : भवन मालिक समेत तीन एक दिन की पुलिस रिमांड पर

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में झुलसे 16 लोगों में से कम से कम 10 ने अपना बयान दर्ज करवाया है।

इन लोगों के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुंडका क्षेत्र में एक भवन में भीषण अग्निकांड में 27 लोग काल के गाल में समा गए थे।

पुलिस के अनुसार कोर्ट ने भवन मालिक मनीष लाकड़ा और दो भाइयों विजय एवं हरीश गोयल को आगे की जांच के लिए एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा।

दोनों भाइयों को अपना धंधा करने के लिए इस भवन के दो तल किराए पर दिए गए थे।

एफएसएल के एक वरिष्ठ के अनुसार सौ से अधिक नमूने प्रयोगशाला को मिले हैं। हमने डीएनए जांच के लिए कई टीम बनाई है। अब चूंकि हमें नमूने मिल गए हैं। हम डीएनए प्रोफाइलिंग की प्रक्रिया पर आगे बढ़ रहे हैं।

डीएनए सैंपलिंग में आमतौर पर एक से दो सप्ताह लगते हैं और यह नमूनों की दशा पर भी निर्भर करता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment