राजधानी दिल्ली में आतंकवाद विरोधी बैठक

Last Updated 16 May 2022 02:06:59 PM IST

आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे की बैठक सोमवार को दिल्ली में शुरू हो गई। बैठक में शंघाई सहयोग संगठन देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।


राजधानी दिल्ली में आतंकवाद विरोधी बैठक

उज्बेकिस्तान में स्थित आरएटीएस एक स्थायी आतंकवाद-विरोधी इकाई है जो शंघाई सहयोग संगठन देशों के दायरे में आता है। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ सभी सदस्य देशों के बीच संबंध को बढ़ावा देना है ताकि आगे सब साथ में आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो सके।

एससीओ की अध्यक्षता सदस्य राज्यों के बीच एक वर्ष के लिए रोटेशन द्वारा होती है, ऐसी स्थिति में फिलहाल भारत अध्यक्ष के रूप में कार्यकारी परिषद का नेतृत्व कर रहा है।

सूत्रों ने संकेत दिया कि बैठक में उम्मीद है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी क्योंकि तालिबान ने हिंसा का इस्तेमाल किया है और आशंका है कि यह एक आतंकी लॉन्च पैड और ड्रग तस्करी केंद्र बन सकता है।

16 से 19 मई तक होने वाली इस खास बैठक में चीन, पाकिस्तान, रूस और अन्य एशियाई देशों की आतंकवाद विरोधी टीमें भाग ले रही हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment