सांसद नवनीत राणा ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

Last Updated 15 May 2022 05:32:00 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को दिल्ली आकर अपने पति और महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा एवं समर्थकों के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।


नार्थ अवेन्यू स्थित अपने आवास से कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर तक मार्च निकालती अमरावती की सांसद नवनीत राणा अपने विधायक पति रवि राणा व समर्थकों के साथ। फोटो : एसएनबी

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पर शिवसेना के रूप में मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे को टालने के लिए प्रार्थना की है।

हाथ में हनुमान चालीसा लेकर और केसरिया साड़ी पहने नवनीत राणा अपने पति तथा सैकड़ों समर्थकों के साथ नॉर्थ एवेन्यू स्थित अपने आवास से कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर तक पैदल गई।

नवनीत ने मंदिर के बाहर पत्रकारों से कहा कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र पर मंडरा रहे सबसे बड़ा खतरा हैं। मैं महाराष्ट्र को इस खतरे से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करने के लिए आई हूं। राणा दंपति ने मंदिर में आरती भी की।

इस बीच नवनीत राणा ने शिवसेना पर महाराष्ट्र में सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिलाकर हिंदुत्व को त्याग देने का आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि राणा दंपति ने पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

शिव सैनिकों के प्रदशर्न के बाद मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज कर 23 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment