दिल्ली के कीर्तिनगर में तीन फैक्ट्रियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Last Updated 13 May 2022 11:21:03 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी के कीर्ति नगर इलाके में शुक्रवार तड़के तीन कारखानों में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली के 7/16 कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तीन कारखानों में तड़के करीब 1.50 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को तुरंत काम पर लगाया गया।


दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस से पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़े के थैले निर्माण इकाई में लगी और फिर एक फर्नीचर कारखाने में फैल गई और फिर तीसरी फैक्ट्री में फैल गई।

गर्ग ने कहा, "सभी कारखानों का कुल संयुक्त क्षेत्रफल लगभग 500 वर्ग गज है।"

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है और यहां तक कि कूलिंग प्रोसेस भी पूरी होने वाली है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment