जहांगीरपुरी : जांच टीम पर हमला, तनाव बरकरार
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इनमें दंगा रोधी बल के जवान भी शामिल हैं।
![]() नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की जांच टीम पर पथराव के बाद मौके पर तैनात अर्धसैनिक बल की महिला टुकड़ी। |
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं। अधिकारी ने बताया कि कुल 80 आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उधर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इससे पहले दिन में दिल्ली पुलिस की जांच टीम जहांगीरपुरी में हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले एक व्यक्ति के घर गई थी, जो मामूली हमले की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पथराव में अपराध शाखा के एक अधिकारी को चोटें आई हैं।
पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी ने कहा कि उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध के घर उसके परिवार के सदस्यों की तलाशी और जांच के लिए गई थी। उन्होंने कहा, उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस की टीम पर दो पत्थर मारे। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उधर इस मामले को लेकर दबोचे गए सोनू व हामिद के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की बात गलत
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे किसी भी वर्ग, पंथ या धर्म के हों। अस्थाना ने इन दावों का खंडन किया कि हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद में भगवा झंडे फहराने का प्रयास किया गया था। अस्थाना से जब पूछा गया कि क्या झंडा फहराने की कोशिशों के बाद झड़प शुरू हुई थी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, शोभायात्रा के दौरान मस्जिद में भगवा झंडा फहराने का कोई प्रयास नहीं किया गया।’
विहिप के सदस्यों पर केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बिना अनुमति के धार्मिक शोभायात्रा निकालने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा के मामले में विहिप जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
अपराध शाखा के अधिकारी घटना के संबंध में दुकानों से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र करते देखे गए। सी ब्लॉक में एक दुकान की मालिक रोशन को पुलिस ने दुकान खोलने के लिए बुलाया ताकि सीसीटीवी फुटेज लिया जा सके। रोशन की दुकान मस्जिद से थोड़ी दूरी पर स्थित है। पुलिस के आने का इंतजार करते हुए दो बच्चों की मां 50 वर्षीय रोशन ने कहा, हम डरे हुए हैं। आगे क्या होगा। घटना के बाद हमने अपनी दुकान बंद कर दी। हमें पुलिस ने दुकान खोलने के लिए बुलाया ताकि सीसीटीवी फुटेज लिया जा सके।
| Tweet![]() |