जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर शरारती तत्वों के पथराव के बाद आरोपियों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें बनाई है और इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है।
![]() जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा के बाद सड़क पर पड़ा पत्थर। फोटो : प्रेट्र |
सूत्रों का दावा है कि करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उपद्रव की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इलाके में शांति बहाल के लिए देर रात तक फ्लैग मार्च किया गया तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अमन कमेटी की बैठक कर लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था। इस बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि बलवा करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने के लिए कहा। मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शोभायात्रा में शामिल कुछ लोगों की स्थानीय लोगों से झड़प हुई थी और उसके बाद यह बवाल शुरू हो गया। अचानक पत्थरबाजी होते ही वहां भगदड़ मच गई। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए।
दोनों ओर से तलवारे लहराई जाने लगी। सूत्रों का दावा है कि कुछ लोगों ने फायरिंग भी की। बवाल के बीच उपद्रवियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों को तोड़ना व आग लगाना शुरू कर दिया। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए। बिगड़ते हुए हालात देखकर दूसरे जिलों की पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि यात्रा निकाल रहे लोग सी-ब्लॉक की मस्जिद में घुस गए हैं। इसका पता चलते ही दूसरे समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।
दूसरी ओर शोभायात्रा निकाल रहे लोगों का कहना था कि वह शांति पूर्वक यात्रा निकाल रहे थे। अचानक उन पर पथराव हुआ और बवाल किया गया। बवाल और हंगामे में पुलिस की एक जिप्सी समेत आधा दर्जन कारों, दर्जनभर दोपहयां वाहनों, कुछ सार्वजनिक वाहनों के अलावा मकानों व दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया। हमले के दौरान पुलिस के कुछ जवानों समेत करीब दर्जनभर लोग जख्मी हुए। इसी बीच पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक समेत दिल्ली पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर डटे हुए थे और लोगों से शांति की अपील करते दिखे।
| Tweet![]() |