यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में रहने वाले मतदाताओं को मिलेगा 1 दिन का अवकाश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक आने लगी है। अन्य राज्यों में रहने वाले यूपी के लोग अब मतदान करने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों को मतदान के मद्देनजर एक बड़ी राहत दी है। इसके तहत यूपी में मतदान के लिए दिल्ली में काम करने वाले लोगों को छुट्टी दी जाएगी।
![]() यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में रहने वाले मतदाताओं को मिलेगा 1 दिन का अवकाश |
दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान वाले दिन का अवकाश मिलेगा। हालांकि उनके वेतन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
उत्तरप्रदेश में भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी, बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है, वहीं सरकार बनाने की उम्मीद भी जता रही है। वहीं दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश व अन्य राज्य के लोग काम करते हैं।
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। इन चरणों के तहत 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। साथ ही पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा।
यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। वहीं आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा, पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।
| Tweet![]() |