दिल्ली : निजी लैब्स में RTPCR जांच अब 300 में
दिल्ली सरकार की प्रधान स्वास्थ्य सचिव मनीषा सक्सेना ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर राजधानी के निजी लैब या निजी अस्पताल द्वारा की जा रही कोरोना जांच की दर को तय कर दिया है।
![]() दिल्ली : निजी लैब्स में RTPCR जांच अब 300 में |
इन दरों को तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा निजी लैब या निजी अस्पताल में स्वयं आरटीपीसीआर कराने पर तीन सौ रुपए भुगतान करना होगा।
निजी लैब यदि किसी व्यक्ति के घर से सैंपल लेकर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करेगी तब पांच सौ रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, रैपिड एंटिजन टेस्ट की दर सौ रुपए निर्धारित की गई है।
किसी भी आरटीपीसीआर जांच में सैंपल सरकारी अस्पताल की टीम द्वारा लेने व वहां से निजी लैब में जांच करने पर जांच दर 200 रुपए तय की गई है। अगर निजी लैब की टीम कोरोना सैंपल लेती है व निजी लैब में जांच की जाती है तो जांच दर तीन सौ रुपए निर्धारित की गई है।
सभी निजी अस्पताल व सरकारी अस्पताल को दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित जांच दर को प्रमुखता से दर्शाना होगा। यह कोरोना जांच दरें तुरंत प्रभाव से लागू की गई हैं।
प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने आदेश दिया है कि सरकारी टीम या मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना सैंपल लेने के लिए बुलाए जाने पर निजी लैब के कर्मचारी को तुरंत सैंपल लेना होगा।
निजी लैब को 12 घंटे में रिपोर्ट भी देनी होगी, सैंपल पॉजिटिव आने पर आईसीएमआर के पोर्टल पर इस सूचना को दर्ज करना होगा।
| Tweet![]() |