एक ही परिवार के पांच सदस्यों की ‘दम घुटने’ से हुई मौत

Last Updated 20 Jan 2022 05:00:02 AM IST

सीमापुरी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतकों में एक महिला व उसके चार बच्चे शामिल हैं।


एक ही परिवार के पांच सदस्यों की ‘दम घुटने’ से हुई मौत

मृतकों की शिनाख्त राधा (32), उसके बच्चे कोमल (11), नितिन (8), रोशनी (6) और आरव (4) के रूप में हुई है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बुधवार दोपहर मकान मालिक व पड़ोसी परिवार के कमरे पर पहुंचे तो इस घटना का पता चला। बताया जाता है कि हादसे के बाद राधा का पति मोहित अपने छोटे बेटे को अस्पताल ले गया था, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।

प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को कमरे में जली हुई एक अंगीठी मिली है, इसके अलावा वहां हवा आने-जाने का कोई रास्ता भी नहीं था। पुलिस ने आशंका जताई है कि अंगीठी के धुंए में दम घुटने से राधा व उसके बच्चों की मौत हुई।

राधा के परिजनों ने उसके पति पर ही सभी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मोहित रात को वहां था, तो वह कैसे बच गया।  क्राइम ब्रांच व एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं और रात के खाने के सैंपल भी लिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड इन सभी का पोस्टमार्टम करेगा, ताकि मौत की स्पष्ट वजह सामने आ सके। फिलहाल सीमापुरी थाना पुलिस मोहित तथा उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment