Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर, अब तक 10 मामले सामने आए

Last Updated 16 Dec 2021 01:37:50 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 10 मामले सामने आए हैं और संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर, अब तक 10 मरीज: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

अस्पताल में भर्ती कराए गए 40 लोगों में से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

जैन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘दिल्ली में अभी तक ओमिक्रॉन स्वरूप के 10 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।’’

मंत्री ने बताया कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे आठ लोगों को आज (गुरूवार को) ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

जैन ने मंगलवार को कहा था कि ‘ओमिक्रॉन’ के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है। ‘ओमीक्रोन’ के सभी मरीजों की हालत भी स्थिर है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। तंजानिया से दो दिसंबर को दिल्ली लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाए गए थे, जबकि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment